प्राइवेट अस्पताल में महिला की मौत, लापरवाही का आरोप लगा हंगामा

फिरोजाबाद, 2 मार्च (हि.स.)। थाना दक्षिण क्षेत्र अन्तर्गत रविवार को प्राइवेट अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने गलत इंजेक्शन और लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

फतेहपुर कटेना गांव निवासी सरोज देवी (35) पिछले तीन-चार महीने से रसौली की समस्या से पीड़ित थी। शनिवार को परिजन सरोज को थाना दक्षिण क्षेत्र में नेशनल हाईवे स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाए थे। चिकित्सक ने जांच के बाद सरोज का ऑपरेशन होने की सलाह परिजनों को दी। जिस पर परिजन सहमत हो गए। रविवार को महिला का ऑपरेशन होना था। ऑपरेशन से पहले अस्पताल स्टाफ द्वारा महिला को एक इंजेक्शन लगाया गया। परिजनों का आरोप है इंजेक्शन लगने के बाद सरोज की हालत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। सरोज देवी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन एकत्रित हो गए। परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा की जानकारी मिलने के बाद थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत किया। पुलिस ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।इस संबंध में थाना प्रभारी दक्षिण का कहना है कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर