कोरबा, 16 नवंबर (हि. स.)। मवेशियों को सड़कों पर खुला छोड़ देने व पशुओं के सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करने से सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, एक ओर जहॉं आवागमन करने वाले वाहन चालकों, आमनागरिकों को असुविधा होती है, यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, दुर्घटनाएं घटती हैं। वहीं दूसरी ओर मवेशियों के भी घायल होने की संभावना बनती है।
आज शनिवार को नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में नगर के पशुपालकों, गौ-सेवकों, नगर निगम, पशु चिकित्सा विभाग व यातायात पुलिस की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अधिकारियों एवं पशुपालकों के मध्य सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों के कारण उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा इन से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं, आवागमन में अव्यवस्था, आमजन को होने वाली परेशानियों तथा मवेशियों के घायल होने आदि जैसे तथ्यों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी एवं पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ.एस.पी.सिंह ने पशुपालकों से चर्चा करते हुए उन्हें अपने मवेशियों को घर पर ही सुरक्षित रखने, सड़कों पर खुला न छोड़ने की अपील की। उन्होने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि अपने मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी अनिवार्य रूप से पहनाएं ताकि वाहन चालकों को रात्रि के अंधेरे में भी सड़कों पर मवेशियों की उपस्थिति की जानकारी मिल सके तथा संभावित दुर्घटना को टाला जा सके। उन्होने कहा कि पशुपालक रेडियम पट्टी पशु चिकित्सा विभाग से निःशुल्क प्राप्त कर लें तथा अपने मवेशियों को पहनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी