फरीदाबाद उपायुक्त की अपील,  घर से बाहर निकलें ताे पहने मास्क

फरीदाबाद, 21 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा निर्देश दिया गया है कि वायु गुणवत्ता में और गिरावट को रोकने के प्रयास में, ग्रैप के चरण फॉर्थ- गंभीर वायु गुणवत्ता (दिल्ली एआईक्यू 450) के तहत परिकल्पित सभी कार्यों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में संबंधित सभी एजेंसियों द्वारा सही ईमानदारी से लागू किया जाना चाहिए और नागरिकों से नागरिक चार्टर का पालन करने और क्षेत्र में वायु गुणवत्ता को बनाए रखने और सुधारने के उद्देश्य से ग्रैप उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन में सहायता करने का आग्रह किया जा सकता है। उपायुक्त विक्रम सिंह द्वारा गुरुवार काे जारी की गई एडवाइजरी में सभी बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन, हृदय, मस्तिष्क संबंधी या अन्य पुरानी बीमारियों से पीडि़त लोगों को सलाह दी जाती है कि वे बाहरी गतिविधियों से बचें और जितना संभव हो सके घर के अंदर रहें और यदि बाहर जाने की आवश्यकता हो, तो उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर