कनाडा में सिख बच्चों का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ प्रदर्शन में करना शर्मिंदा करने वाला : मंत्री सिरसा
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को कहा कि कनाडा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सिख बच्चों का इस्तेमाल करना परेशान और शर्मिंदा करने वाला है। उन्होंने इसकी कड़ी निंदा की।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कनाडा की घटना परेशान करने वाली है, जहां सिख धर्म के मूल्यों के प्रति गहरा सम्मान करने वाले नेता (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) के प्रति बच्चों में नफरत फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत में सिख समुदाय मोदी के उन सभी कामों के लिए हमेशा आभारी रहेगा जो उन्होंने समुदाय के लिए किए हैं। इसमें करतारपुर कॉरिडोर खोलने से लेकर गुरु पर्व को इतनी श्रद्धा के साथ मनाने और साहिबजादों के वीरतापूर्ण कार्यों को याद करने तक जैसे कार्य शामिल हैं। उन्होंने ही लाल किले में ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया था।
मंत्री सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ही अफगानिस्तान से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की। उन्होंने ही 1984 के नरसंहार के दर्द को समझा और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाया। हम जो कनाडा में देख रहे हैं वह सिख धर्म की भावना नहीं बल्कि खतरनाक एजेंडे वाले कुछ व्यक्तियों का प्रभाव है। ये हमारे धर्म के सच्चे प्रतिनिधि नहीं हैं; वे आईएसआई से प्रभावित एजेंट प्रतीत होते हैं जो युवाओं या बच्चों को कट्टरपंथी बनाने से नहीं कतराते। वे नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसका एक भयावह लक्ष्य सिखों को वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करना और सिखों की प्रतिष्ठा को धूमिल करना है।
मंत्री सिरसा ने कहा कि हम इस व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं। अब समय आ गया है कि सभी सिख, खास तौर पर प्रवासी सिख, हमारी पहचान और शिक्षाओं के इस विरूपण के खिलाफ खड़े हों।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव