
नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के उस्मानपुर इलाके में एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की पहचान दिलशाद (20)के रूप में हुई है।फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि न्यू उस्मानपुर के समीप दुर्गा मंदिर पार्क के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है। घायल दिलशाद को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस के अलावा घटनास्थल पर क्राइम और एफएसएल टीमों ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी