राज्य सरकार की उपलब्धियों का जन—जन तक प्रचार प्रसार होगा : सूचना निदेशक

लखनऊ, 23 अप्रैल(हि.स.)। उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नव नियुक्त निदेशक विशाल सिंह ने बुधवार को निदेशक सूचना का पदभार ग्रहण किया। सूचना निदेशक विशाल सिंह ने कहा कि सूचना विभाग शासन की नीतियों, योजनाओं तथा कार्यक्रमों को आमजन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने में सेतु का कार्य कर रहा है। अधिकारियों से अपेक्षा है कि वे नवाचार, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य करेगें। जिससे राज्य सरकार की उपलब्धियों का जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।

सूचना निदेशक विशाल सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय सूचना निदेशालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। विशाल सिंह ने विभागीय कार्यों की वर्तमान स्थितियों की जानकारी लिया और आगामी कार्यों की प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श कर जरूरी निर्देश भी दिये। इस अवसर पर सूचना निदेशक ने जीरो टालरेंस नीति के तहत कार्य करने की बात को रखा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर