माेदी-योगी के नेतृत्व में काशी समेत यूपी में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए : डॉ. नीलकंठ तिवारी
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

वाराणसी,02 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में पिछले आठ वर्षों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं, जिनकी देश-विदेश में सराहना हो रही है। उन्होंने यह बात बुधवार को गोलघर स्थित पराड़कर भवन के सभागार में योगी सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पत्रकारों के सामने प्रस्तुत करते हुए कही।
विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि वाराणसी शहर दक्षिणी में आठ वर्षों में 5000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य संपन्न हुए हैं। उन्होंने 2017 में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद राज्य के अभूतपूर्व विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार और माफियाओं का बोलबाला था, लेकिन योगी सरकार के तहत राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में बड़ा बदलाव आया। प्रदेश में आज अपराधी, अपराध करने का सोच भी नहीं सकता और अपराधी प्रदेश छोड़ चुका हैं। अपराध पर जीरो टाॅलरेंस की नीति पर काम करते हुए मुख्यमंत्री ने माफिया मुक्त प्रदेश बना दिया है।
डॉ. नीलकंठ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी अद्वितीय कार्य हुए हैं। राज्य आज सबसे अधिक एक्सप्रेसवे वाला प्रदेश बन चुका है। इनमें
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे आदि राज्य की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए चर्चा में है। उन्हाेंने काशी के विकास पर बात करते हुए बताया कि दुनिया भर में अपनी सांस्कृतिक धरोहर और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध काशी अब हर दृष्टिकोण से विकसित हो रही है। काशी के अधिकांश महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल जैसे बाबा विश्वनाथ का दिव्य धाम, अन्नपूर्णा देवी का मंदिर, कालभैरव और अन्य प्रमुख स्थल, शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में स्थित हैं।
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले काशी में मूलभूत समस्याओं जैसे बिजली, पानी और सीवर की कमी थी, लेकिन आज इन समस्याओं का समाधान हो चुका है। घाटों का सौंदर्यीकरण और सफाई अभियान के बाद काशी की खूबसूरती और साफ-सफाई में जबरदस्त सुधार हुआ है। श्री विश्वनाथ धाम के विकास ने काशी के धार्मिक और पर्यटन महत्व को और बढ़ा दिया है। श्री विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का निर्माण पूर्ण हो चुका है और प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु यहां आते हैं। महाकुंभ के दौरान तो श्रद्धालुओं की संख्या ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया। 2000 करोड़ से अधिक धनराशि से इस विधानसभा सभा में आध्यात्मिक कार्यों का विकास कार्य किया गया है।
शिक्षा के क्षेत्र में शहर दक्षिणी में 22 प्राथमिक एवं परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया गया है। मछोदरी विद्यालय को भारत के सबसे सुंदर विद्यालयों में से एक बनाया गया है। इस क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए 100 करोड़ से अधिक के कार्य या तो पूर्ण हो चुके हैं या प्रस्तावित हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं। श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में निशुल्क सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, डायलिसिस जैसी सेवाएं शुरू की गई हैं। इसके साथ ही प्लेटलेट सेपरेटर, ऑक्सीजन प्लांट, आरटीपीसीआर मशीन और आधुनिक ब्लड बैंक जैसी सुविधाओं का भी विकास किया गया है। पूर्व मंत्री ने
बताया कि दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय का मल्टी-स्टोरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने के लिए 216 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। इसमें 135 करोड़ की स्वीकृति हो चुकी है, बहुत शीघ्र ही यह कार्य प्रारंभ होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी