वित्तीय प्रबंधन में ई-टूल्स के प्रयोग से लेखांकन को और अधिक सुगम बनाने की अपील
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
देहरादून, 17 नवंबर (हि.स.)। ऑडिट दिवस के सिलसिले में सोमवार को कौलागढ़ स्थित महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) उत्तराखंड के कार्यालय में कोषागार निरीक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान कोषागार निरीक्षण के व्यावहारिक पक्षों और अधिकारियों की जिज्ञासाओं व सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही वित्तीय प्रबंधन में ई-टूल्स के उचित प्रयोग से लेखांकन को और अधिक सुगम बनाने की अपील भी गई।
इस कार्यशाला के उद्घाटन में वरिष्ठ उप महालेखाकार लोकेश दताल ने राज्य के वित्तीय संव्यववहारों के उचित लेखांकन को सुनिश्चित करने में कोषागारों की भूमिका को रेखांकित करते हुए समय-समय पर इनके निरीक्षणों की महत्ता को प्रतिपादित किया।
उन्होंने कहा कि वित्तीय प्रबंधन में बीते दिनों में अनेक ई-टूल्स विकसित हुए हैं और इनके उचित प्रयोग से लेखांकन को और अधिक सुगम बनाया जा सकता है। इस कार्यशाला में महालेखाकार कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की स्थापना के 165 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘ऑडिट दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



