उत्तराखंड की महिलाएं डेस्टिनेशन वेडिंग से रच रही हैं नई कहानियां : प्रियंका भट्ट
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
- उत्तराखंड में स्टार्टअप्स एवं एंटरप्रेन्योरशिप में बढ़ रही महिला भागीदारी
देहरादून, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड में महिलाएं डेस्टिनेशन वेडिंग के क्षेत्र में नई इबारत लिख रही हैं। द हाउस ऑफ़ इंडल्जेंस कैफे की संस्थापक प्रियंका भट्ट ने कहा कि सरकार के प्रयासों और महिलाओं की मेहनत से उत्तराखंड में स्वरोजगार के नए आयाम खुल रहे हैं।
प्रियंका ने बताया कि उनके कैफे में लगभग 30 से 40 लोग रोजगार पा रहे हैं और वह हॉस्पिटैलिटी सेक्टर एवं डेस्टिनेशन वेडिंग के क्षेत्र में उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड की पारंपरिक गढ़वाली, कुमाऊनी और जौनसारी संस्कृतियों को बढ़ावा देने के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग्स के आयोजन में नए अवसर पैदा हो रहे हैं जो न केवल राज्य की संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करते हैं, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी सृजित करते हैं।
प्रियंका ने इस कार्यक्रम में युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नए साल के जश्न के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव से बचें और जिम्मेदार नागरिक बनें। उन्होंने कहा कि तेज गति से वाहन चलाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने से न केवल आपका जीवन खतरे में पड़ता है, बल्कि इससे अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा परिस्थितियाँ उत्पन्न होती हैं।
द हाउस ऑफ इंडल्जेंस अब नए साल के अवसर पर अपने प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बना रहा है, जिसमें गढ़वाली, कुमाऊनी, राजस्थानी और गुजराती संस्कृतियों के कार्यक्रमों के साथ-साथ स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन भी परोसे जाएंगे।
प्रियंका भट्ट ने कहा कि द हाउस ऑफ़ इंडल्जेंस महिलाओं और पुरुषों को अपनी संस्कृति को समृद्ध करने और उसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। साथ ही स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 'वोकल फॉर लोकल' के सिद्धांत को आगे बढ़ाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण