उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्वक शुरू, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

नैनीताल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गयी है, और पहले दिन की परीक्षाएं शांतिपूर्वक आयोजित हुई हैं। शुक्रवार को कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा अंबा दत्त बलौदी ने नगर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षाएं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।

अपर निदेशक ने बताया कि पहले दिन इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान उन्होंने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया, जहां 176 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज में 93 परीक्षार्थियों में से 5 और मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर में 75 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, आनंद सिंह बिष्ट, मनोज चंद्र कांडपाल, प्रेम कांडपाल आदि मौजूद रहे।

सुरक्षा व निगरानी के लिए विशेष दल गठि

अपर निदेशक बलाेदी ने बताया कि कुमाऊं मंडल में कुल 501 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने और व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु मंडल, जनपद एवं खंड स्तर पर सचल दल गठित किए गए हैं। ये टीमें नियमित रूप से विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर कंट्रोल रूम को अपनी रिपोर्ट भेज रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर