गंगोत्री हाईवे पर भी आया एवलांच, डबरानी से आगे गंगोत्री हाईवे बंद

बर्फबारी से उपला टकनौर के 8 गांव की बिजली बाधित

उत्तरकाशी , 28 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तरकाशी के गंगोत्री-यमुनोत्री और हर्षिल , टकनोर घाटी , हरकीदून घाटी में भारी बर्फबारी जारी है। भारी बर्फबारी के चलते उपला टकनौर क्षेत्र के 8 गांव की बिजली बंद हो गई है। विद्युत विभाग के द्वारा बताया गया है कि गंगनानी तक विद्युत सुचारु किया गया है उससे ऊपर वाले क्षेत्र में 8 ग्रामों में विद्युत बर्फबारी के कारण बाधित है जिसे शनिवार सायं तक सुचारु होने की संभावना बताई गई है।

शुक्रवार को दोपहर बाद गंगोत्री हाईवे पर डबरानी के पास हिमस्खलन मार्ग से बाधित हो गया है। गंगनानी से डबरानी के बीच लगातार बारिश के चलते पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। उत्तरकाशी जनपद में लगातार बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात जारी है। मौसम विभाग द्वारा भी भारी बारिश तथा बर्फवारी का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक सफर से बचें। सुरक्षित स्थानों पर बने रहें, किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता हेतु 112 डायल करें।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

   

सम्बंधित खबर