
उत्तरकाशी, 4 मार्च (हि.स.)। उत्तरकाशी जिले भर में मंगलवार को मौसम खराब होने से ठिठुरन बढ़ गई है। गंगा घाटी में जहां बारिश हो रही है तो वही गंगोत्री धाम समेत मुखवा, सुक्की टॉप, हर्षिल, जानकीचट्टी, खरसाली, यमुनोत्री धाम में बर्फबारी हो रही है।
बर्फबारी के कारण सोनगाड से गगोत्री तक हाईवे बंद हैं।
पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हुआ है। ऐसे में तीन मार्च के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। बीआरओ-1442 बीसीसी द्वारा बताया गया है कि वर्तमान में सोनगाड से सुक्की टॉप तक मार्ग केवल नॉन स्किड चेन वाले 4×4 वाहनों के लिये सुचारू किया गया है। वर्तमान में बर्फबारी जारी है। सुखी टॉप पर एक जेई आरएल मीना बर्फ हटाने के काम की निगरानी कर रहे हैं। दो जेसीबी बेट सोनगाड् से सुक्की टॉप तक काम कर रहे हैं। किसी भी तरह के हिमस्खलन से निपटने के लिए डबरानी में एक एक्स 205 इक्वेटर भेजा गया है।
बीआरओ-72 द्वारा सुक्की टॉप से झाला तक 2 जेसीबी तथा 1 जेसीबी लोनिवि भटवाड़ी द्वारा तैनात हैं। वर्तमान में बर्फबारी जारी है। साथ-साथ मार्ग से बर्फ हटाने का काम चल रहा हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल