नेलांग घाटी से सूर्य देवभूमि चैलेंज साइक्लिंग रेस का शुभारंभ
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

उत्तरकाशी, 18 अप्रैल (हि.स.) शुक्रवार को भारत तिब्बत सीमा से सटे नेलांग घाटी से कमांडिंग लेफ्टिनेंट जर्नल डी जी मिश्रा मुख्यालय उत्तर भारत क्षेत्र के ने तीन दिवसीय सूर्य देवभूमि चैलेंज साइक्लिंग इवेंट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित नेलांग घाटी में साइक्लिंग रेस से राज्य में पर्यटन काे बढ़ावा मिलने के साथ ही साहसिक खेलाें के प्रति लाेगाें में आकसे आकर्षण बढ़ेगा।
इस अवसर पर कमांकमांडिंग लेफ्टिनेंट जर्नल डीजी मिश्रा ने कहा कि सूर्य देवभूमि चैलेंज एक साहसिक आयोजन है, जिसमें 110 किलोमीटर की साइक्लिंग भटवाड़ी तक और मिलों हिमालय क्षेत्रों के अति दूर्गम क्षेत्रों से होकर दौड़ शामिल है। इस में सेना और आम नागरिक सहित 140 लोग शामिल हैं ।
दूसरे दिन 19 अप्रैल को सुबह भटवाड़ी से पर्वतीय पैदल हिमालयी रास्तों और खड़ी चढ़ाई पर 37 किलोमीटर की रनिंग बुड्ढे केदार तक होगी । वहीं तीसरे दिन गुतू व अगले दिन सोन प्रयाग के लिए रवाना होगी। इवेंट पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी जी मिश्रा ने बताया कि भारतीय सेना और उत्तराखंड सरकार बहुत गर्व के साथ प्रस्तुत कर रहे हैं ' सूर्या देवभूमि चैलेंज' - एक अभूतपूर्व अल्ट्रा-एंड्योरेंस इवेंट है जो हिमालय की विशालता के साथ मानवीय साहस को भी जोड़ता है। अपनी ही तरह की यह पहली पेश्कश दो अदम्य ताकतों को एक साथ लाती है, जो कि है भारतीय सेना का अटूट साहस और भारत के अपराजेय साहसी लोगों की अथक भावना।
सूर्य देवभूमि चैलेंज के निर्देश राहुल ने बताया कि यह इवेंट पहली बार किया गया है । भारतीय सेना और उत्तराखंड पर्यटन के सौजन्य से किया जा रहा है । ये एक अपने आप में विश्व में अनूठा चैलेंज है ।जिसको भारतीय सेना करवा रही है । इस का मूल उद्देश्य पौराणिक चारधाम यात्रा का मार्ग को पुनः जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में 15 लाख तक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें पांच विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल