यूपी में मजदूर की मौत,शव गांव पहुंचने पर हंगामा, फारबिसगंज-रानीगंज रोड जाम
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
अररिया 21 नवम्बर(हि.स.)।
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर उत्तर वार्ड संख्या 12 निवासी मिराज पिता - मो. मोहित की उत्तर प्रदेश में सड़क निर्माण कार्य के दौरान मौत के बाद बुधवार को शव के घर पहुंचा।जिसके बाद ग्रामीण अचानक आक्रोशित हो उठे और आक्रोशित लोगों ने फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।आक्रोशित ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 07 के निवासी ठेकेदार मो. हासीम जबरन मिराज को उत्तरप्रदेश काम करने के लिए लेकर गए थे और वहां उनसे मजबूरी में काम कराया जा रहा था। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि मिराज की हत्या एक साजिश के तहत की गई और उनके शव को रामपुर भेज दिया गया।
सड़क जाम के कारण आवागमन करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने जाम हटवाया।
फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक मिराज की मौत पर ग्रामीणों और परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें समझाने के बाद जाम समाप्त कराया। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में हर संभव कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर