उत्तरकाशी की घटना को लेकर उत्तराखंड के सांसदों ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
- Admin Admin
- Aug 06, 2025
नई दिल्ली, 6 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के संदर्भ में बुधवार को राज्य के भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को यहां मुलाकात की।
भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने एक्स पोस्ट में बताया कि धराली में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के संदर्भ में आज अपने साथी सांसदों महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, त्रिवेंद्र सिंह रावत और अजय भट्ट के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री उत्तरकाशी में आई इस भीषण आपदा से अत्यंत व्यथित और शोकाकुल हैं। वे स्वयं राहत एवं बचाव कार्यों की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं।
सांसद बलूनी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी एजेंसियां राहत एवं बचाव और पुनर्वास कार्यों में पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार धराली सहित सभी आपदा प्रभावित लोगों के साथ पूरी तरह से खड़ी है। इसके अलावा केंद्र सरकार उत्तराखंड को इस आपदा से निपटने और इससे उबरने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से आग्रह किया कि वे अपने लोकसभा क्षेत्रों में भारी वर्षा और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के संपर्क में रहें और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का हर संभव प्रयास करें।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी



