यूट्यूबर व बिग बॉस शो के भागीदार अरमान मलिक ने हरिद्वार में  किया हंगामा, पुलिस ने दी हिदायत

हरिद्वार, 21 नवंबर (हि.स.)। यूट्यूबर और बिग बास शो में भागीदार रहे अरमान मलिक ने हरिद्वार पहुंचकर अन्य यूट्यूबर सौरभ के घर पहुंच कर हंगामा किया। इसके बाद ज्वालापुर पुलिस ने दाे पक्षाें काे बुलाकर पूछताछ की और अरमान काे कड़ी हिदायत दी।

दरअसल, हरिद्वार के यूट्यूबर सौरभ ने अपने चैनल पर अरमान मलिक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इससे नाराज होकर अरमान मलिक अपने साथियों काेे साथ लेकर ज्वालापुर के खन्नानगर स्थित सौरभ के घर पहुंच गया और वहां हंगामा किया। सौरभ का आरोप है कि उसके साथ मारपीट भी की गईं। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को रेल पुलिस चौकी बुलाकर पूछताछ की।

पूछताछ में अरमान मलिक ने बताया कि सौरभ ने उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। पुलिस ने घर में घुसकर गुंडागर्दी करने पर अरमान मलिक को कड़ी चेतावनी दी। हालांकि पुलिस ने कोई कानूनी कार्रवाई ना करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा कर मामला निपटा दिया।

ज्वालापुर रेल चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आरके पटवाल ने बताया कि दो यूट्यूबरों के बीच वीडियो में अभद्र टिप्पणियों को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर