इविवि : चार वर्षीय अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम लागू करने के लिए समिति गठित
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

-योग एंड न्यूट्रिशन का 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स इस वर्ष से शुरू
प्रयागराज, 19 मार्च (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नॉर्थ हाल में कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें तीन महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर निर्णय लिये गये।इविवि की जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधधार काे हुई बैठक में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत 4 वर्षीय अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रम को लागू करने के विषय में एक समिति का गठन किया गया है। समिति सभी विभागों एवं संघ अध्यक्षों के साथ मिलकर सिलेबस के इंप्लीमेंटेशन की रूपरेखा तैयार करेगी और आगामी विद्वत परिषद की बैठक में इसे पारित किया जाएगा। प्रो. कपूर ने आगे बताया कि यह भी निर्णय लिया गया कि योग एंड न्यूट्रिशन का 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स इस वर्ष से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा सभी विभागाध्यक्षों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि परीक्षा के पहले कक्षाएं नियमित हो और परीक्षा के पहले पूरे कोर्स की पढ़ाई खत्म कर दी जाए। बैठक में सभी संकाय अध्यक्ष, विभाग अध्यक्ष एवं प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र