हिसार : इंटर कॉलेज योगा प्रतियोगिता में गुजवि की टीम रही प्रथम स्थान पर

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दी टीम को बधाई

हिसार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की यूटीडी की टीम ने फतेहचंद महिला महाविद्यालय में आयोजित इंटर कॉलेज योग प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग व महिला वर्ग) में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में यूटीडी की प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। महिला वर्ग की प्रतियोगिता में यूटीडी (गुजविप्रौवि) टीम प्रथम, एफसी कॉलेज की टीम द्वितीय, हांसी के एसडी कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को महिला वर्ग में यूटीडी गुजविप्रौवि की टीम के प्रथम आने पर समस्त विजेता व ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रतिभागियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। योग विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. शबनम जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चार टीमों और एकल वर्ग में 13 लड़कों व 18 लड़कियों ने भाग लिया। महिला व पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न विशिष्ट योगासनों का प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता हेतु बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

विजेता टीम में योग विज्ञान विभाग से एमएससी योग साइंस एंड थेरेपी की छात्रा स्नेहलता, इंटेग्रेटिड बीएससी योग साइंस एंड थेरेपी की छात्राएं रीटा देवी, सौम्या ओझा, प्रीति चौहान, प्रीति, तनीषा एवं बीएससी साइकोलॉजी की छात्रा नेनसी प्रतिभागी रही जिनमें से ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए बीएससी योग साइंस एंड थेरेपी की छात्र रीटा देवी एवं बीएससी साइकोलॉजी की छात्रा नेनसी का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में योग विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक योगाचार्य प्रकाश कुलपति के मनोनीत सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर योग विज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रो. शबनम जोशी व फिजियोथेरेपी विभाग की अध्यक्षा प्रो. जसप्रीत कौर सहित योग विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. नवीन कौशिक, निहारिका सिंह रोजरिया, प्रकाश एवं मानव कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर