हिसार : सरदार पटेल के अद्वितीय नेतृत्व ने भारत की अखंडता को अक्षुण्ण बनाया : प्रो. नरसी राम बिश्नोई
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
सरदार @150 यूनिटी मार्च में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की सशक्त भागीदारी
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दिखाई हरी झंडी
हिसार, 17 नवंबर (हि.स.)। भारत के लौहपुरुष एवं राष्ट्रीय एकता के शिल्पी सरदार
वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा
माय भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सरदार @150 यूनिटी मार्च (एकता पदयात्रा)
में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना
एवं यूथ रेड क्रॉस इकाइयों ने उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय
के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने साेमवार सुबह पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विजय कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित
रहे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमके शर्मा भी उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल भारतीय राष्ट्रीय
चेतना के महान संगठक थे। उनके अद्वितीय नेतृत्व ने भारत की अखंडता को अक्षुण्ण बनाया।
युवा शक्ति को एकता, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को जीवन में उतारकर विकसित भारत
के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी होगी।
कुलसचिव डा. विजय कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एकता
और राष्ट्रीय अखंडता हमारे संविधान की आत्मा है। युवा पीढ़ी जब सामाजिक समरसता और जन
जागरण के ऐसे अभियानों में बढ़-चढ़कर भाग लेती है, तब राष्ट्र का भविष्य और अधिक सुदृढ़
होता है।
एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डा. महावीर प्रसाद ने बताया कि यह पदयात्रा जिला
प्रशासन हिसार के निर्देशानुसार आयोजित की गई है। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए
उन्होंने कहा की राष्ट्र के एकीकरण में जो योगदान सरदार वल्लभभाई पटेल का रहा वह बहुत
ही सराहनीय है, स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणादायक है। पदयात्रा विश्वविद्यालय के एनएसएस
कार्यालय से प्रारम्भ होकर मुख्य द्वार होते हुए लक्ष्मीबाई चौक पर जिला प्रशासन द्वारा
संचालित मुख्य पदयात्रा में सम्मिलित हुई तथा संत कबीर छात्रावास, आजाद नगर, हिसार
तक आयोजित की गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समन्वयक डा. महावीर
प्रसाद के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनीता रानी, डा. रामस्वरूप ने रैली
का संयोजन किया तथा एनएसएस व यूथ रेड क्रॉस इकाई के स्वयंसेवकों ने सक्रिय सहभागिता
निभाई। राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव को समर्पित यह आयोजन युवाओं में देशभक्ति,
सहभागी नागरिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की प्रेरणा जगाने वाला सिद्ध हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



