हिसार : नशामुक्त समाज की स्थापना में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

गुजविप्रौवि में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत 2000 विद्यार्थियों ने ली शपथहिसार, 13 अगस्त (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत विश्वविद्यालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई मुख्य अतिथि रहे और विद्यार्थियों एवं स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार काे कहा कि भारत युवा शक्ति का देश है और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। दुर्भाग्यवश आज युवाओं का एक बड़ा वर्ग नशे की लत के कारण अपनी ऊर्जा और क्षमता को नष्ट कर रहा है। आंकड़ों से ज्ञात होता है कि देश में करोड़ों लोग नशे की गिरफ्त में हैं, जिनमें अधिकांश युवा हैं। यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। पूर्व में प्रतिवर्ष 2500 से 3000 युवाओं की मृत्यु नशे के कारण होती थी, किन्तु अब यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के चलते विभिन्न प्रकार के अपराधों में वृद्धि हो रही है।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ 15 अगस्त 2020 को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया गया था। जिसका उद्देश्य युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकना और उन्हें जागरूक करना है। इसके लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों, खेलकूद तथा राष्ट्र निर्माण संबंधी कार्यक्रमों से जोड़ना आवश्यक है। एनसीसी, स्काउट्स, एनएसएस एवं रेडक्रॉस जैसी संस्थाओं के माध्यम से विद्यार्थियों में जनजागरण का विस्तार किया जा सकता है। कुलपति ने आह्वान किया कि विद्यार्थी इस अभियान के संवाहक बनकर समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाएं। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत इस शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, स्वयंसेवकों, प्राध्यापकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों एवं सुरक्षा अधिकारियों ने सहभागिता की। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में लगभग 2000 विद्यार्थियों ने इस अवसर पर नशा मुक्ति की शपथ ली और संकल्प व्यक्त किया कि वे न तो स्वयं नशा करेंगे और न ही किसी अन्य को इसकी ओर प्रेरित होने देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार, तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास, डॉ. विनीता, डॉ. सुनीता रानी, डॉ. रामस्वरूप, डॉ. सुमित शर्मा, डॉ. ज्योति, डॉ. शिवानी, डॉ. समृद्धि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर