विश्व हिंदू परिषद ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए किया यज्ञ
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों के नरसंहार के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आज दक्षिणी दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित आर्य समाज मंदिर में 'राष्ट्र रक्षा यज्ञ' का आयोजन किया। इस यज्ञ का उद्देश्य हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करना है।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, हमलावर आतंकियों और उनके पैरोकार पाकिस्तान को सबक सिखाने का कार्य हमारे देश के नेतृत्व ने प्रारंभ कर दिया है। अब सभी देशवासियों को अपने आसपास के जिहादी तत्वों को पहचानकर उन्हें बेनकाब करना होगा। उन्होंने कहा कि अब सिर्फ निंदा करने से काम नहीं चलेगा। हमें हिंसा और आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम उठाने होंगे।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेय सबने श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा और सरकार के साथ खड़े होकर दोषियों को दंड दिलाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा