बीस हजार की रिश्वत लेने पर वीएलडब्ल्यू गिरफ्तार

कुपवाड़ा , 20 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग के एक ग्राम स्तरीय कर्मी (वीएलडब्ल्यू) को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत लाभ देने के एवज में रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ब्लॉक रामहाल विलगाम पंचायत कुकरोसा में तैनात क्रालपोरा कुपवाड़ा निवासी गुलाम रसूल मीर के पुत्र नजीर अहमद मीर ने हरकपोरा, कुकरोसा विलगाम निवासी अली मोहम्मद भट के पुत्र मोहम्मद अकबर भट से बीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी और स्वीकार की। ग्राम स्तरीय कर्मी (वीएलडब्ल्यू) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत पीड़ित को लाभ देने के एवज में रिश्वत की मांग की और स्वीकार की। ऐसे में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर