उपराष्ट्रपति धनखड़ ने चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि, फूल चढ़ाने पहुंचे किसान घाट
- Admin Admin
- May 29, 2025
नई दिल्ली, 29 मई (हि.स.)। स्मृति शेष पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के स्मारक किसान घाट पर आज उन्हें याद किया गया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसान घाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और स्माकर पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत और किसानों के प्रति चौधरी चरण सिंह के प्यार को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किसान घाट पहुंचे पत्रकारों और छायाकारों के बीच कहा कि चौधरी चरण सिंह ने आजादी से पहले के भारत में भी किसानों के लिए काम किया और उसके बाद भी। उन्होंने कृषि क्षेत्र में काम करने वाले उन किसानों को स्वामित्व दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह दूरदर्शी नेता थे। धनखड़ ने किसानों से सिर्फ खेती तक ही सीमित न रहने का आग्रह किया। उन्होंने पशुपालन व्यापार से भी जुड़ना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद



