वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला में हस्तकरघा का स्टॉल मुख्यमंत्री को करेगा आकर्षित

------ सीएम को सिक्की मउनी का जीविका दीदी देंगी उपहार।

पश्चिम चम्पारण(बगहा),10दिसम्बर(हि.स)।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद का संभावित यात्रा की शुरुआत वाल्मीकि की तपों भूमि,लव कुश की जन्मस्थली वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से 15 दिसम्बर को होना है,जिसके लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन सहित प्रखंड के अधिकारी घोटवा टोला की सूरत को बदलने में दिन रात एक कर युद्ध स्तर पर कार्य को निष्पादन में लगे हैं।

इसी क्रम में जीविका दीदियों के द्वारा थारू और आदिवासी जनजाति के महिलाओं द्वारा हाथ से निर्मित सिक्की मौनी,विभिन्न प्रकार के झाड़ू,साबुन,शहद सहित अन्य प्रकार के स्टॉल को लगाने की तैयारी जोरो पर है,

जिसे लेकर जीविका के अधिकारियों के देख रेख में जीविका दीदियों द्वारा सिक्की मौनी,बांस,खजूर सहित कई प्रकार के जंगली झाड़ियों से झाड़ू का निर्माण,साबुन,और मधुमक्खी के शहद की पैकिंग की तैयारी की जा रही है।

जानकारी देते हुए जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक रितेश कुमार मिश्रा ने बताया बिहार सरकार के द्वारा संचालित जीविका द्वारा गरीब महिला के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है।इसी दौरान सूबे के मुख्यमंत्री के संभावित आगवन को लेकर जीविका दीदियों द्वारा निर्मित हस्तकरगा का स्टॉल लगाया जायेगा,जो कि एक आकर्षण का केंद्र होगा।गांव की जीविका महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन पर हाथ से बने सिक्किम मउनी का उपहार महिलाओं द्वारा भेंट की जा सकती है।इस मौके पर जीवकोपार्जन विशेषज्ञ सचिंद्र कुमार,सामुदायिक समन्वयक नितेश कुमार,रवि कुमार सहित दर्जनों जीविका दीदियां मौजूद रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

   

सम्बंधित खबर