वलसाड-भगत की कोठी तथा बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर एक्सप्रेस अब सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलेगी
- Admin Admin
- Nov 28, 2024
अहमदाबाद, 28 नवंबर (हि.स.)। वलसाड-भगत की कोठी तथा बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर एक्सप्रेस को सुपरफास्ट ट्रेनों में परिवर्तित किया जाएगा। अब इन ट्रेनों को नए नंबर भी दिए जाएंगे।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि ट्रेन संख्या 19009/19010 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) की ट्रेन संख्या में परिवर्तन किया जाएगा। इसके तहत अब ट्रेन संख्या 19009 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर एक्सप्रेस को 03 जनवरी 2025 से नया नंबर 21901 दिया जाएगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 19010 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस को 04 जनवरी 2025 से नया नंबर 21902 दिया जाएगा।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 19055/19056 वलसाड-भगत की कोठी एक्सप्रेस (साप्ताहिक) की ट्रेन संख्या में परिवर्तन किया गया है। इसके तहत ट्रेन संख्या 19055 वलसाड-भगत की कोठी एक्सप्रेस को 07 जनवरी 2025 से नया नंबर 22991 दिया जाएगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 19056 भगत की कोठी-वलसाड एक्सप्रेस को 08 जनवरी, 2025 से नया नंबर 22992 दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय