प्रदर्शन कर वाम दलों ने गृहमंत्री अमित शाह से मांगा इस्ती़फा
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
भागलपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर पर की गयी टिप्पणी के खिलाफ देशव्यापी विरोध दिवस के आह्वान पर वामदलों ने सोमवार को स्थानीय स्टेशन चौक पर प्रदर्शन किया। बाबा साहेब का अपमान – नहीं सहेगा हिन्दुस्तान, गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दो, देश की जनता से माफी मांगों आदि नारों - मांगों को बुलन्द करते हुए कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया।
प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले के नगर प्रभारी और ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी संविधान और बाबा साहब के प्रति भाजपा और आरएसएस की घृणा का प्रदर्शन है। मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने की उनकी बेचैनी साफ तौर पर जाहिर हो रही है लेकिन देश की जनता संविधान और बाबा साहब पर हो रहे हर हमले का जोरदार प्रतिवाद जारी रखेगी। नेतृत्वकारियों ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा बाबा साहेब के प्रति घृणास्पद टिप्पणी से देश भर में व्यापक गुस्सा है। जगह-जगह विरोध हो रहे हैं, लेकिन न तो अमित शाह और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी प्रकार की जिम्मेदारी लेने और उपचारात्मक कार्रवाई करने को तैयार हैं। वामदल मांग करता है कि अमित शाह देश की जनता से माफी मांगें और केंद्रीय गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर