
जम्मू,, 27 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जो बीते कई दिनों से बंद है वो अब 7 मार्च को फिर से षुरू हो जाएगा। यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन जम्मू रेलवे स्टेषन पर चल रहे नान इंटरलाकिंग कार्य को लेकर बंद की गई थी लेकिन जम्मू में अब यह कार्य 6 मार्च को पूरा हो जाएगा जिसके बाद 7 मार्च को एक बार फिर से दिल्ली और कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे प्रवक्ता का कहना है कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस सूचना का ध्यान रखें और अगर संभव हो तो वैकल्पिक व्यवस्था करें। अगर आपको और जानकारी की आवश्यकता है या अन्य ट्रेनों के बारे में जानना है, तो कृपया संबंधित रेलवे स्टेशनों या वेबसाइट पर संपर्क करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता