वाराणसी: नगर आयुक्त ने झाड़ू लगाकर महासफाई अभियान का किया शुभारम्भ

—नगर आयुक्त ने घरों में जाकर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए किया जागरूक

वाराणसी,28 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में सोमवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने महासफाई अभियान की शुरूआत जेपी मेहता स्कूल के पास सड़क और पार्क में खुद अपने हांथों से झाड़ू लगाकर की। नगर निगम का यह अभियान 15 अगस्त तक लगातार चलगा। अभियान में नगर आयुक्त ने साफ—सफाई में श्रमदान के बाद क्षेत्र में घर-घर जाकर नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपील की। महाअभियान में अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने आदमपुर जोन के राजघाट वार्ड , अपर नगर आयुक्त सुभाष सिंह ने पाण्डेयपुर , अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता ने कोतवाली क्षेत्र के मध्यमेश्वर वार्ड , अपर नगर आयुक्त संगम लाल ने भेलूपुर जोन के बिरदोपुर वार्ड,संयुक्त नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार आनंद ने इंगलिशिया लाइन, नदेसर क्षेत्र में, सहायक नगर आयुक्त मृत्युजंय नारायण मिश्र, सिगरा क्षेत्र में सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, ईश्वरगंगी क्षेत्र में सहायक नगर आयुक्त इन्द्र विजय यादव सहित अफसरों ने मातहत कर्मियों संग श्रमदान किया। सफाई के बाद कूड़े का उठान भी कराया गया। इस अभियान में क्षेत्रीय पार्षद, सभी जोनल स्वच्छता अधिकारी, सभी स्वास्थ्य निरीक्षक एवं सफाई कर्मियों ने भी भाग लिया। अभियान में पहले दिन 20 टन अतिरिक्त कूड़े का निस्तारण कराया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखें और निर्धारित स्थान पर ही कूड़ा डालें। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम वाराणसी शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इस महा सफाई अभियान के माध्यम से शहर को और भी स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर