वाराणसी: स्पीड बोट गंगा में पलटी,चालक और सवार बचे,लाइफ जैकेट पहन रखी थी

वाराणसी,10 दिसम्बर (हि.स.)। नमोघाट के समीप मंगलवार को पूर्वांह में गंगा नदी में तेज रफ्तार स्पीड स्कूटर बोट स्टंट के दौरान पलट गई। संयोग ही रहा कि बोट में सवार युवक और नाविक ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी । इससे दोनों की जान बच गई। नाव चालक ने युवक को घाट किनारे सुरक्षित पहुंचाया। इस दौरान पूरे हादसे का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही नाविक और लोग नाराजगी जताते रहे। लोगों ने कहा कि स्पीड बोट संचालकों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उधर,जल पुलिस प्रभारी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि स्पीड स्कूटर बोट का ट्रायल चल रहा था। ट्रायल में देखा जा रहा था कि इस पर सवार पर्यटक गिर जाता है तो उसे कैसे बचाएंगे। बोट पर कोई यात्री सवार नहीं था। हालांकि बोट संचालकों को सुरक्षित बोट संचालन के लिए चेतावनी दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर