वाराणसी: वेटर ने गेस्टहाउस के कमरे में लगाई फांसी,मां की मौत से था दुखी
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
वाराणसी,10 जनवरी (हि.स.)। सिगरा थाना क्षेत्र के परेड कोठी स्थित एक गेस्ट हाउस में काम करने वाले वेटर ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शुक्रवार अपरान्ह में घटना की जानकारी पाते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ अफसर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अफसरों ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में ले लिया।
सिगरा विजयनगरम मार्केट निवासी छोटे यादव (35) परेड कोठी कैंट स्थित आर्शीवाद गेस्ट हाउस में पिछले 10 वर्षो से वेटर का काम करता था। गेस्ट हाउस के मालिक ने छोटू को रहने के लिए गेस्टहाउस में ही कमरा दिया था। गेस्ट हाउस के प्रबंधक राकेश मिश्रा ने मीडिया कर्मियों को बताया कि छोटे यादव देर रात अपना काम खत्म कर अपने कमरे (गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 102)में सोने चला गया। अपरान्ह में एक बजे जब वह ड्यूटी पर नहीं आया तो दूसरे वेटर ने जाकर उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया। कमरे का दरवाजा न खुलने पर गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला तो छोटे का शव पंखे में मफलर के सहारे लटक रहा था। सूचना पाकर पुलिस के साथ वेटर के पिता और बहनें भी वहां पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने शव को नीचे उतारने के बाद देर तक कमरे में छानबीन की। फिलहाल सिगरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृत वेटर के पिता फौजदार यादव ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी पत्नी का कैंसर से निधन हो गया था। मां की मौत से बेटा दुखी रहता था। लेकिन दुख में आत्महत्या कर लेगा, इसका अंदाजा नहीं था।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी