बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में गुरुवार को वाराणसी बंद का ऐलान

-हिन्दू रक्षा समिति एव व्यापारी संगठन शाम को चार बजे आक्रोश मार्च निकालेंगे

वाराणसी, 21 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में गुरुवार को वाराणसी बंद का ऐलान व्यापार मंडलों ने संयुक्त रूप से किया है। बंद को सफल बनाने के लिए बुधवार को पिपलानी कटरा स्थित एक निजी पैलेस में व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ हिन्दू रक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में बनारस के सभी केंद्रीय व्यापार मंडल, महानगर उद्योग व्यापार समिति, वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल, वाराणसी व्यापार मंडल, काशी व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष, महामंत्री की मौजूदगी में बंदी की रूपरेखा पर विमर्श किया गया। तय हुआ कि गुरुवार को शाम चार बजे सिगरा स्थित शहीद उद्यान के मुख्य द्वार (रुद्राक्ष नगर निगम) पर अपने संगठन के सभी व्यापारी एकत्रित होंगे। यहां एक विशाल सभा के बाद आक्रोश मार्च निकाला जाएगा।

पदाधिकारियों ने कहा कि पड़ोसी देश में हिन्दुओं पर जिस तरह अत्याचार हो रहा है। उससे व्यापारियों में गहरा आक्रोश है।

दवा विक्रेता समिति वाराणसी के महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि गुरुवार को थोक व फुटकर दवा की दुकानें भी बंद रहेंगी। बैठक में अखिल भारतीय संत समिति के जितेंद्रानन्द सरस्वती, व्यापारी नेता प्रेम मिश्रा, अशोक जायसवाल, अजीत सिंह बग्गा, संजीव सिंह बिल्लू, प्रमोद अग्रहरि, सन्नी जौहर, राकेश जैन, कवीन्द्र जायसवाल, अनिल केशरी, प्रतीक गुप्ता, तिलकराज मिश्रा, भगवान दास जायसवाल, रविशंकर सिंह, सत्यनाराण सेठ, शैलेन्द्र साहू, संतोष अग्रवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, कीर्ति पांडेय आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर