वाराणसी बना देश का पहला शहर, जहां तैयार हुआ 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन

—स्मार्ट सिटी में बेहतर प्रबंधन और योजना के लिए शुरू हुई पांच दिवसीय कार्यशाला

वाराणसी, 10 अक्टूबर (हि.स.)। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत वाराणसी देश का पहला ऐसा शहर बन गया है, जहाँ समूचे 160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का 3-डी अर्बन स्पेशियल डिजिटल ट्विन तैयार किया गया है। इस अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग के लिए शुक्रवार से नगर निगम के त्रिनेत्र भवन स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत हुई। जिसका उद्घाटन करते हुए स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक अमरेन्द्र तिवारी ने बताया कि यह डिजिटल ट्विन मानचित्र लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग (लिडार) तकनीक के माध्यम से विकसित किया गया है। इसके जरिए नगर की योजना, प्रबंधन और निगरानी व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म को काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से भी इंटीग्रेट किया गया है। इससे जलकल, नगर निगम, विकास प्राधिकरण, जल निगम जैसी संस्थाओं की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और दक्षता आएगी। डिजिटल ट्विन के जरिए अब ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, ट्रैफ़िक नियंत्रण, जल वितरण और सीवरेज प्रणाली के प्रबंधन को और बेहतर तरीके से अंजाम दिया जा सकेगा। इसके अलावा, हीट मैप और थर्मोग्राफिक रियल टाइम डेटा की मदद से भीड़ प्रबंधन में भी सहायता मिलेगी। इस डिजिटल मैप में शहर की 50 से अधिक लेयर्स शामिल हैं, जिनमें ड्रेनेज सिस्टम, जल पाइपलाइन, स्ट्रीट लाइट, शौचालय, पेयजल सुविधाएं, वार्ड सीमाएं और अन्य मूलभूत संरचनाएं दर्शाई गई हैं।

कार्यशाला में पर्यटन विभाग, अग्निशमन, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग सहित कई विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का संचालन जेनेसिस इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन, ऐनियास इंफ्रा और इसरी इंडिया द्वारा किया जा रहा है। कार्यशाला में 3डी जीआईएस परियोजना प्रबंधक डॉ. संतोष त्रिपाठी भी मौजूद रहे। अमरेन्द्र तिवारी ने बताया कि इस परियोजना से भविष्य में शहर की योजना, आपदा प्रबंधन और बुनियादी सेवाओं के सुचारु संचालन में महत्वपूर्ण बदलाव आएंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले जयपुर में यह कार्य पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया गया था, लेकिन वाराणसी पहला ऐसा शहर है, जहाँ पूरे शहर का डिजिटल ट्विन तैयार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर