वाराणसी : चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे मकान-दुकान ध्वस्त

वाराणसी, 06 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कपसेठी-लोहराडीह मार्ग पर चौड़ीकरण के दायरे में आ रही दुकानों एवं मकानों को उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में प्रशासन की टीम ने बुधवार काे जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। पहले से नोटिस देने के बाद ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा। जिसके चलते प्रशासन की टीम ने स्थानीय पुलिस को मौके पर बुला लिया।

उपजिलाधिकारी शांतनु ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण की सीमा में आ रही दुकानों एवं मकानों को हटाया गया है। नोटिस के बाद दुकानदारों ने खुद ही अपने अतिक्रमण को हटाया था। इसके बाद कुछ दुकानदार नहीं माने थे, उन्हीं के अतिक्रमण को आज जेसीबी से हटवाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर