
नई दिल्ली, 11 मई (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंत विहार थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपिताें की पहचान असदुल (30), आरिफ (19), आसिया बेगम (47) और जुहूर अली (80) के रूप में हुई है। चारों बांग्लादेश के जिला कुरीग्राम के फूलवाड़ी गांव के रहने वाले हैं। ये सभी भारत में बिना वैध वीजा व अनुमति के रह रहे थे। अब इनके विरुद्ध डिपोर्टेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और उन्हें इंदरलोक स्थित डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है।
दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चाैधरी ने रविवार काे बताया कि अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे विदेशी नागरिकों, विशेषकर बांग्लादेशी प्रवासियों पर निगरानी के लिए वसंत विहार थाने की ओर से एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम को क्षेत्र में दिन-रात गश्त के लिए निर्देशित किया गया था। इसी अभियान के दौरान पुलिस टीम को क्षेत्र में चार संदिग्ध व्यक्ति तीन पुरुष व एक महिला संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर चारों को दबाेच लिया।
पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपित बांग्लादेश के निवासी हैं और दिल्ली में बिना किसी वैध दस्तावेज के रह रहे थे। डीसीपी के बताया कि आसिया बेगम और जुहूर अली के पास से बांग्लादेशी मूल के पहचान दस्तावेज बरामद किए गए। जिससे उनकी नागरिकता की पुष्टि हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी