नई दिल्ली के असम हाउस में मनाया गया वीर चिलाराय दिवस

नई दिल्ली/गुवाहाटी, 12 फरवरी (हि.स.)। आज नई दिल्ली के असम हाउस में असम भवन प्राधिकरण द्वारा वीर चिलाराय दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री पवित्र मार्घेरिटा, सांसद रंजीत दत्ता, प्रदान बरुवा, बिजुली कलिता मेधी, कामाख्या प्रसाद तासा, अमर सिंह टिसो और असम भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री पवित्र मार्घेरिटा ने कहा है कि महावीर चिलाराय का असम के साथ-साथ पूरे देश के इतिहास में एक गौरवपूर्ण स्थान रहा है। न सिर्फ उनका शौर्य और पराक्रम चर्चित रहा है, बल्कि वह ज्ञान-विज्ञान के भी पारंगत थे। श्रीमंत शंकरदेव तथा माधवदेव के साथ ही सांस्कृतिक शोध से जुड़े असम के अनेक पुरोधाओं को नर नारायण राजा तथा वीर चिलाराय ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। उनका नाम कोच राजवंशी तथा असमिया जाति द्वारा हमेशा ही गर्व से लिया जाता रहेगा।

वहीं, सांसद कामाख्या प्रसाद तासा ने कहा कि असम वीर चिलाराय के पराक्रम और कार्यों को सदैव स्मरण करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर