वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक  घायल

गोपेश्वर, 04 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड के घाट-सुतौल-कानोल मोटर मार्ग पर शनिवार को एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घाट-सुतौल-कनौल मोटर मार्ग पर वाहन संख्या 07-एफजी 9803 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिससे वाहन चालक सुतौल निवासी 55 वर्षीय खिलाफ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना के बाद नंदानगर थाने से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर