राजभवन रोड पर टकराए वाहन

नैनीताल, 11 फ़रवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय नैनीताल में यूं राजभवन रोड पर चार पहिया वाहनों के लिये वन-वे यातायात व्यवस्था लागू है, किंतु इसका पालन नहीं हो रहा है। मंगलवार सुबह-सुबह दो वाहन आपस में टकरा गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसर मंगलवार सुबह लगभग सवा आठ बजे अधिवक्ता उषा चंद्रा अपनी कार संख्या यूके-04एए-7677 से मल्लीताल की ओर से अपने बच्चों को राजभवन रोड पर स्थित विद्यालय छोड़ने जा रही थी, इसी दौरान विपरीत दिशा से एक विद्यालय में दूध की आपूर्ति करने वाला मंगोली निवासी प्रकाश बिष्ट उर्फ पप्पू अपनी कार संख्या यूके-04डब्लू-1263 से तेजी से ढलान पर आ रहा था। तभी एक मोड़ पर पप्पू अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गयी। इससे महिला अधिवक्ता की कार पीछे खाई की ओर फिसलने लगी। अधिवक्ता ने किसी तरह अपने वाहन को नियंत्रित किया। इस प्रकार दैवयोग से कार में सवार बच्चे एवं अधिवक्ता बच गये। उन्हें अन्य वाहन से विद्यालय भेजा गया। बाद में दोनों पक्षों में कार को दुर्घटना में पहुंचे नुकसान को लेकर समझौता हो गया और मामला फिलहाल पुलिस तक नहीं पहुंचा।

सुबह-शाम वन वे व्यवस्था जरूरी:

भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिये खासकर विद्यालयों के खुलने एवं बंद होने के समय तल्लीताल फांसी गधेरा एवं मल्लीताल मस्जिद तिराहे से इस पूरे मार्ग पर एकल मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता है। क्योंकि इसी मार्ग पर नगर के प्रमुख बड़े विद्यालयों के साथ ही राजभवन, जिला कलक्ट्रेट यानी जिलाधिकारी कार्यालय, जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाइन, जिला न्यायालय एवं कुमाऊं कमिश्नरी जैसे बड़े कार्यालय भी स्थित हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर