किसानों को बेल्जियम और भारत की व्यापार में साझेदारी का लाभ मिलेगाः सुरेश खन्ना

मंच पर मौजूद मन्त्री व राजकुमारीकुदाल चलाकर शुभारंभ करते हुए राजकुमारी , सुरेश खन्ना व अन्य

बिजनौर में फ्रेंच फ्राइज की नई यूनिट के भूमि पूजन में पहुंची बेल्जियम की राजकुमारी

बिजनौर, (हि.स.)।वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा मुझे इस बात की खुशी है कि आलू आधारित फ्रेंच फ्राइज यूनिट के लगने से क्षेत्र में जहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, वहीं किसानों को भी बेल्जियम और भारत की व्यापार में साझेदारी का लाभ मिलेगा। किसानों को अपने उत्पाद का दोगुना लाभ होगा, जिससे आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। यह बात उन्होंने रविवार को जिले में महमूदपुर गांव के पास फ्रेंच फ्राइज की नई यूनिट के शिलान्यास के मौके पर रही। यूनिट का शिलान्यास बेल्जियम की राजकुमारी ऐस्ट्रिड ने किया। राजकुमारी के साथ 70 विदेशी मेहमान भी थे। यह यूनिट बेल्जियम के सहयोग से लगाई जा रही है।

इस अवसर पर वित्त मंत्री ने कहा कि एग्रिस्टो मासा 750 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है, जिससे फैक्ट्री की क्षमता 7500 मिट्रिक टन से क्षमता बढ़ाकर 75000 मीट्रिक टन हो जाएगी। 2500 से ज्यादा किसानों की आय बढ़ेगी। किसान कंपनी के लिए अनुबंध पर आलू की खेती करेंगे, जिससे उनकी आय बढ़ेगी। पश्चिम उत्तर प्रदेश में इकाई से लोकल रोजगार मिलेंगे। यूपी में जो भी इन्वेस्टर आते हैं, वह कहते हैं कि उत्तर प्रदेश इंडस्ट्री के लिए सेफ है। सरकार का भी यही प्रयास है कि किसी इन्वेस्टर को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। इस मौके पर वित्त मंत्री ने बेल्जियम की राजकुमारी और यूपी में आने वाले सभी इन्वेस्टर का सरकार की तरफ से आभार व्यक्त किया।

वेव ग्रुप कम्पनी के चैयरमेन मनप्रीत सिंह चड्ढा ने कहा कि इसके जरिये क्षेत्रीय कृषि में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बेल्जियम की इस कंपनी ने भारतीय कंपनी मासा ग्लोबल फूड प्राइवेट लिमिटेड (वेव ग्रुप) और एग्रिस्टो एनवी के साथ मिलकर दूसरी नई फ्रेंच फ्राइज यूनिट लगा रही है। इससे पहले वर्ष 2022 में एक यूनिट यहां लगाई थी।

उन्होंने बताया कि कंपनी में आलू से बनाए जाने वाले फ्रेंच फ्राई, मैश पोटैटो, पोटैटो पाउडर और आलू चिप्स की कई देशों में सप्लाई होती है। भारत की इस फैक्ट्री से फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी, इटली आदि देशों को एक्सपोर्ट किया जाता है। बेल्जियम भारत बिजनेस मिशन के तहत 750 करोड़ की लागत से बिजनौर में तीन यूनिट स्थापित करेगी। जिसमें पोटैटो (आलू) प्रोसेसिंग, वेजिटेबल प्रोसेसिंग, आलू से जिन, व्हिस्की, वोदका मैन्युफैक्चरिंग होगा।गौरतलब है कि बिजनौर में लगाई जा रही एग्रिस्टो मासा कंपनी की नई यूनिट में वेव ग्रुप का भी इन्वेस्टमेंट है। सरकार के साथ-साथ अब कारपोरेट जगत भी किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कदम आगे बढ़ा चुका है। उत्तर प्रदेश में अब कई कॉरपोरेट घराने किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए नए संसाधन अपना रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर