भागलपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। विभिन्न मांगों को लेकर में एआईसीईएफ संगठन के द्वारा मंगलवार को जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल दर्जनों मजदूर की टोली के संग संगठन के नेता भागलपुर के श्रम आयुक्त कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर एक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने बताया कि पिछले वर्ष 2024 के जुलाई में सरकार के तरफ से एक लेटर निकाली गई है और उसमें ऑनलाइन के लिए समय सीमा को सीमित कर दिया है। जिससे की मजदूर तपके के लोगों को परेशानियां हो रही है। संगठन का मानना है कि यह मजदूरों के लिए सोची समझी साजिश है।
उन्होंने मांग किया है कि ट्रेड यूनियन व मजदूर अधिकारों पर हमला बन्द हो। लेबर कोड कानून रद्द हो, निर्माण मजदूरों के निबंधन, नवीकरण व सामाजिक सुरक्षा वितरण में भ्रष्टाबार हो रहा है। ऐसा नहीं हो, ऑनलाइन के नाम पर मजदूरों का निबंधन खत्म करने की साजिश हो रही है। लेवर ऑफिस में ऑनलाइन आवेदन करने का इंतजाम हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर