हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यलय के तीन सौ विद्यार्थियों की हुई प्लेसमेंट

मेगा जॉब फेयर में आए एचआर अधिकारियों को सम्मानित करते कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई।

400 से अधिक विद्यार्थी चयन की अंतिम दौर की प्रक्रिया के लिए शार्ट लिस्टहिसार, 21 अप्रैल (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जॉब-कम-समर इंटर्नशिप फेयर ‘कैरियर वर्ष 2025’ में 300 से अधिक विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हो चुका है और 400 से अधिक विद्यार्थियों को अंतिम चयन दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके अतिरिक्त, 150 विद्यार्थियों को समर इंटर्नशिप के लिए चुना गया है।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को इस प्रथम जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को बधाई दी और इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से आयोजित करने का आह्वान किया ताकि विश्वविद्यालय-उद्योग संबंध मजबूत हों और विद्यार्थियों की नियोजन क्षमता को बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि ‘कैरियर वर्स 2025’ ने विद्यार्थियों के लिए करियर और इंटर्नशिप के नए आयाम खोले हैं और विश्वविद्यालय की औद्योगिक भागीदारी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने एचआर अधिकारियों का सम्मान किया और उनके कीमती समय व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने बताया कि इस जॉब फेयर के लिए विश्वविद्यालय की ओर से आठ टीमों ने 28 शिक्षकों एवं विद्यार्थी स्वयंसेवकों के साथ मिलकर मानेसर, बावल, गुरुग्राम, रेवाड़ी, दिल्ली, सोनीपत, बहादुरगढ़, रोहतक, मोहाली एवं हिसार में कंपनियों का व्यक्तिगत रूप से दौरा कर आमंत्रण दिए। इस पहल से उद्योगों की सहभागिता में वृद्धि हुई और संस्थागत संबंध मजबूत हुए। कुलपति सलाहकार प्रो. संदीप राणा ने भी विभिन्न इंटरव्यू स्थलों का दौरा किया, एचआर प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी भूमिका की सराहना की। डायरेक्टर (प्लेसमेंट) एवं जॉब फेयर के संयोजक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को तीन कंपनियों के लिए चयन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी गई थी, ताकि चयन की संभावनाएं बढ़ सकें। इस मेगा इवेंट के लिए 2300 छात्रों ने पूर्व-पंजीकरण कराया और विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों, संबद्ध कॉलेजों और हरियाणा भर के अन्य संस्थानों के 1200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त जॉब फेयर से पहले अनुदीप फाउंडेशन के साथ मिलकर दो दिवसीय प्री-प्लेसमेंट वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया, जिसमें 300 से अधिक विद्यार्थियों को रिज्यूम निर्माण, इंटरव्यू कौशल और सॉफ्ट स्किल्स का प्रशिक्षण दिया गया।इस कार्यक्रम में 75 प्रतिष्ठित कंपनियों ने ऑफलाइन, हाइब्रिड और वर्चुअल मोड में भाग लिया और आईटी, वित्तीय सेवा, एफएमसीजी और विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार एवं इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए।कार्यक्रम के सह-संयोजक एवं सहायक निदेशक ट्रेनिंग प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि इस मेले के सफल संचालन के लिए एचआर समन्वय, छात्र समन्वय और हॉस्पिटैलिटी आदि दस कार्यात्मक समितियां बनाई गईं। उन्होंने 150 से अधिक छात्र स्वयंसेवकों के उत्कृष्ट योगदान को सराहा, जिनका नेतृत्व छात्र कार्यक्रम समन्वयक अमनदीप, संयुक्त समन्वयक पूनम, मोहित, विपिन और दिग्विजय ने किया और टीम लीडर खुशवंती, श्रुति, सुमित, कनिका, राघव, आशीष, उमंग, नचिकेता, अभिनव और अजय सहित कई छात्रों ने उत्कृष्ट योगदान दिया। उन्होंने बताया कि इन छात्रों की प्रतिबद्धता और उत्साह इस आयोजन की सफलता की कुंजी रही।एचएसबी निदेशक प्रो. विनोद विश्नोई, मुकेश अरोड़ा (निदेशक, पीडीयूसीआईसी), और प्रो. विशाल गुलाटी (निदेशक, पीडीयूआईआईसी) ने प्लेसमेंट स्थलों पर आवश्यक बुनियादी ढ़ांचा उपलब्ध कराया। साथ ही टाइम्स हिसार, पंजाब एंड सिंध बैंक और रजनी टेक को इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए कृतज्ञता प्रकट की गई।एचआर प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के ग्रीन कैंपस, अत्याधुनिक ऑडिटोरियम, प्रयोगशालाओं, कक्षा सुविधाओं और छात्रों की गुणवत्ता की सराहना की। कई कंपनियों ने भविष्य में प्लेसमेंट ड्राइव, इंटर्नशिप, इंडस्ट्रियल विजिट्स और सहयोगी शोध परियोजनाओं के लिए भी इच्छा जताई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर