हिसार : यूजीसी की नई गाइडलाइन के अनुसार हो रहे पीएचडी के दाखिले : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

कुलपति ने किया दाखिला पोर्टल का उद्घाटन,

दी विस्तार से जानकारी

हिसार, 4 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

में विंटर टर्म 2024-25 के पीएचडी दाखिलों के शैड्यूल की घोषणा कर दी गई है। कुलपति

प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दाखिला पोर्टल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.

विनोद छोकर, तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, डीन रिसर्च एंड डवेल्पमेंट प्रो. नीरज

दिलबागी, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला व

पीडीयूसीआईसी के निदेशक मुकेश अरोड़ा उपस्थित रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को बताया कि इस बार पीएचडी के दाखिले

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नई गाइडलाइन के अनुसार हो रहे हैं। इस बार पीएचडी

के लिए केवल वे ही आवेदक योग्य हैं, जिन्होंने यूजीसी-नेट/यूजीसी-सीएसआईआर/नेट, वैलिड

यूजीसी-नेट (जेआरएफ)/यूजीसी-सीएसआईआर-नेट (जेआरएफ) डीबीटी/आईसीएमआर/(जेआरएफ), आदि की

परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी है। 19 फरवरी को दाखिले के लिए साक्षात्कार होगा जबकि

21 फरवरी को विश्वविद्यालय द्वारा दाखिले के लिए इन आवेदकों की मेरिट लिस्ट जारी की

जाएगी। जिन विषयों में यूजीसी द्वारा नेट की परीक्षा नहीं ली जाती, उन विषयों में विश्वविद्यालय

द्वारा दाखिले के लिए 08 व 09 मार्च को प्रवेश परीक्षा होगी, 11 मार्च को विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा

का परिणाम जारी कर दिया जाएगा तथा 13 मार्च को इन विषयों में दाखिले के लिए साक्षात्कार

होगा। उन्होंने बताया कि 17 मार्च को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी तथा 19 मार्च को

पहली व 21 मार्च को दूसरी काउंसलिंग होगी।

डीन रिसर्च एंड डवेल्पमेंट प्रो. नीरज दिलबागी ने बताया कि वर्किंग प्रोफेशनल्स

के लिए भी इसी टर्म में पीएचडी के लिए दाखिले किए जा रहे हैं। वर्किंग प्रोफेशनल्स

के दाखिले भी यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार होंगे। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यार्थी

विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर