राज्यसभा में सांसद सनाजाओबा ने किया वर्ष 1949 के मणिपुर विलय समझौते के क्रियान्वयन का आगह

नई दिल्ली/इंफाल, 11 फरवरी (हि.स.)। भाजपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य लीशेम्बा सनाजाओबा ने केंद्र सरकार से वर्ष 1949 के मणिपुर विलय समझौते का उचित क्रियान्वयन करने का आग्रह किया है। मंगलवार को राज्यसभा में सनाजाओबा ने इससे उत्पन्न ऐतिहासिक और राजनीतिक चिंताओं को दूर करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

मंगलवार को राज्यसभा के सदन में सभापति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में सांसद लीशेम्बा सनाजाओबा ने मणिपुर के हितों की रक्षा के लिए सुधारात्मक उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस समझौते का क्रियान्वयन लंबे समय से विवादों में रहा है। हाल के दिनों में चल रही अशांति को समाप्त करने के लिए वर्ष 1949 के मणिपुर एकीकरण समझौते का कार्यान्वयन आवश्यक है। सांसद सनाजाओबा ने भारतीय संघीय ढांचे के भीतर राज्य के अधिकारों और ऐतिहासिक महत्व को बनाए रखने के लिए इस मामले में केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर