उप राष्ट्रपति रविवार को ग्वालियर में कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
- Admin Admin
- May 03, 2025

ग्वालियर, 03 मई (हि.स.)। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार, 4 मई को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय पर ग्वालियर आ रहे हैं। वे यहां कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह जानकारी शनिवार को जनसम्पर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर ने दी।
जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि उप राष्ट्रपति धनखड़ रविवार को को दिल्ली से विशेष विमान द्वारा रवाना होकर शाम 5.45 बजे ग्वालियर स्थित वायुसेना के विमानतल पर पहुंचेंगे। उप राष्ट्रपति यहां शाम 5.55 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों से परस्पर संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के यहाँ आयोजित मांगलिक कार्य में शामिल होकर रात्रि लगभग 8.05 बजे ग्वालियर विमानतल से नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे। ------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर