विधायक ने किया सड़क सह नाला का उ‌द्घाटन

भागलपुर, 01 मार्च (हि.स.)। भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने शनिवार को वार्ड सं 08 मारवाड़ी पट्टी में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना अन्तर्गत अपने स्वैच्छिक कोष से शिबू बाजोरिया के घर से अश्विनी खटोर एवं पप्पू जैन के घर होते सुनील बुधिया के घर तक 11,20,970 रुपये की लागत से निर्मित सड़क सह नाला का उ‌द्घाटन किया।

इस अवसर पर स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए विधायक श्री शर्मा ने कहा कि मैं बिना किसी भेदभाव के अपने क्षेत्र के हर मुहल्ले के समेकित विकास के प्रति सतत् प्रयत्नशील रहता हूँ। भागलपुर शहर का सर्वांगीण विकास और लोगों के बीच अमन चैन कायम रखना मेरी प्राथमिकता के सर्वोच्च श्रेणी में है। मैं पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ भागलपुर की जनता का सेवा विगत एक दशक से अधिक समय से कर रहा हूँ। आप मुझे अपना सम्बल प्रदान किजिए मैं आपको एक विकसित भागलपुर बनाकर दूंगा। मैंने नाथनगर क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया है। यहां के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए जवाहर टॉकिज से उल्टा पुल की तरफ फ्लाई ओर के निर्माण के लिए प्रयासरत हूं। जिससे विश्वविख्यात इस सिल्क नगरी में आने जाने वाले लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

स्थानीय लोगों ने विधायक शर्मा का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर डॉ अभय आनन्द, कोमल सृष्टि, पार्षद जाबीर अंसारी, नजाहत अंसारी, मनीष यादव, सोनी देवी, मनोज पासवान, पार्षद प्रतिनिधि मो० सैफुल्लाह अंसारी, अमरकांत मंडल, शिवशंकर सिन्हा, तुलसीमोहन झा, समसीर अंसारी, सुनील बुधिया, संजय अग्रवाल, जुम्मन अंसारी, संजय बुधिया, अयाज अंसारी, अजय जैन, विकास बुधिया, अनिल बुधिया, बद्री शर्मा, सुनील बाजोरिया, राजू डालमियां, अजीत जैन, पवन अग्रवाल, अभय जैन इत्यादि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर