हरसिद्धि थाना की सरकारी गाड़ी काे छापेमारी के दौरान दिया जाने लगा धक्का
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
पूर्वी चंपारण,20 जनवरी (हि.स.)।जिले के हरसिद्धि थाना पुलिस की सरकारी गाड़ी का छापेमारी के दौरान धोखा देने और उसे धक्का मार कर स्टार्ट करने का वीडियो सोमवार को खूब वायरल हुआ।दरअसल थाना पुलिस हरसिद्धि के गोबिंदापुर में छापेमारी करने गई थी।इस दौरान गाड़ी फेल हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों से अनुनय विनय कर धक्का देने को कहा। ग्रामीण धक्का देकर स्टार्ट कराया।
लोगो मे बताया कि हरसिद्धि थाना पुलिस के गाड़ी के साथ यह पहली ही नहीं कई बार हो चुका है।वही वायरल हो रहे वीडियो के मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने थानाध्यक्ष से कारण पूछते हुए कड़ा निर्देेश दिया है,कहा है,कि जिले के सभी थानाध्यक्ष व चालक गाड़ी की सही देखभाल करें। समय पर सर्विसिंग अन्यथा कारवाई सुनिश्चित है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार