होली के दिन शराब पी रहे पुलिस आरक्षी का वीडियो वायरल, लाइन हाजिर
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

नैनीताल, 18 मार्च (हि.स.)। होली के पावन पर्व पर नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक आरक्षी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो के आधार पर आरक्षी पर ड्यूटी के दौरान कार में बैठकर शराब पीने का आरोप लगाया जा रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लिया है और संबंधित आरक्षी पर कार्रवाई करतेह हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के दिन मल्लीताल के घोड़ा स्टैंड तिराहे पर एक आरक्षी ड्यूटी पर तैनात था। वायरल वीडियो में वह उत्तर प्रदेश नंबर की एक कार को रोकते हुए, कार चालक से शराब के बारे में बात करता और शराब की कीमत को लेकर भी चर्चा करता है। इसके बाद वह कार में बैठता है और हाथ में एक गिलास पकड़े हुए दिखाई देता है। इस दृश्य को देखकर लोगों ने आरोप लगाया कि आरक्षी ने ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन किया। वीडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही यह मामला सुर्खियों में आ गया।
वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपित पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही इस मामले की गहन जांच का जिम्मा क्षेत्राधिकारी भवाली को सौंपा गया मल्लीताल के कोतवाल हेम चंद्र पंत ने कार्रवाई एवं जांच की पुष्टि की है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी