सपा विधायकों ने विधान भवन में दिया धरना

लखनऊ, 11 अगस्त (हि. स.)। विधानसभा सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सोमवार को विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया और सरकार विरोधी नारेबाजी की। वहीं समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान धनुष लेकर विधान भवन पहुंचे। सपा विधायक इंजीनियर सचिन यादव दीक्षांत समारोह का गाउन पहनकर पहुंचे। उनके गाउन पर युवाओं के बेरोजगारी जैसे मुद्दे लिखे हुए थे। समाजवादी पार्टी ने सरकार को हर मुद्दे पर कठघरे में खड़ा किया। सपा विधायकों का कहना है कि इस सरकार में किसान परेशान है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। उल्लेखनीय है आज सुबह 11:00 बजे से विधानमंडल का सत्र आरंभ हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला

   

सम्बंधित खबर