विधानसभा सचिवालय ने पूर्व विधायकों को किया नोटिस, फ्लैट खाली करने का दिया निर्देश
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

रांची,07 जून (हि.स.)। विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को बड़ा कदम उठाते हुए 11 पूर्व विधायकों को नोटिस जारी किया है। नोटिस के जरिये उन्हें अपने-अपने फ्लैट खाली करने का निर्देश दिया गया है। ये फ्लैट्स विधानसभा के विधायक आवास परिसर में स्थित हैं।
विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि विधायक आवास के कमरों एवं स्टोर रूम को पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर खाली कर दें, नहीं तो नियमानुसार, अग्रेतर कार्रवाई विधानसभा सचिवालय की ओर की जाएगी। जिन कमरों को लेकर नोटिस जारी किया गया है, उनमें कमरा नंबर 48, 123, 124, 125, 126, 127, 137, 207, 208, 209 और 210 शामिल हैं।
इन कमरों के अलावा पूर्व विधानसभा सदस्यों से संबंधित बाहरी व्यक्तियों को भी सूचित किया गया है कि वे उन कमरों और स्टोर रूम को खाली कर दें, जिनपर अनाधिकृत रूप से अवैध कब्जा किया गया है। विधानसभा सचिवालय ने यह कार्रवाई अवैध कब्जे को लेकर की है। आरोप है कि पूर्व विधायकों के परिजन इन फ्लैट्स में काफी लंबे समय से रह रहे थे, जिसे विधानसभा सचिवालय ने गंभीरता से लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे