विधायक ने वार्ड 27 में किया सड़क-नाला निर्माण योजना का शिलान्यास

भागलपुर, 13 सितंबर (हि.स.)। भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने शनिवार को वार्ड संख्या 27 मायागंज मुस्लिम टोला में सड़क और नाला निर्माण कार्य योजना का शिलान्यास किया।

यह निर्माण कार्य मोहम्मद सरबर के घर से नईम के घर तक होगा। योजना पर कुल 6 लाख 74 हजार 700 की लागत निर्धारित की गई है। शिलान्यास के मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत किया। विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और जनता को शीघ्र ही इस योजना का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरा दायित्व है। मैं लगातार इसी मिशन पर काम कर रहा हूं। जनता को मूलभूत सुविधा मुहैया कराना मेरा कर्तव्य है। इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर