विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

हरदोई, 19 फरवरी (हि.स.)। आज राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई, के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश संजीव शुक्ला सचिव/अपर जिला जज भूपेंद्र प्रताप के निर्देशानुसार नशा मुक्ति एवं नशे के कारण एवं बचाव विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय ग्राम सकाहा विकास खंड बावन हरदोई में किया गया। शिविर की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गुडनेश कुमार के द्वारा की गई, शिविर में पीएलबी कीर्ति कश्यप के द्वारा नशा उन्मूलन विधिक योजना 2015 के बारे में जानकारी प्रदान की और बताया कि पान मसाला एवं गुटखा खाने वाले व्यक्तियों को मुंह का कैंसर एवं अन्य फेफड़े संबंधी विभिन्न रोग हो जाते हैं और नशे की लत को छुड़ाने के लिए व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया जा सकता है और निःशुल्क विधिक सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्राम वासियों को अवगत कराया व पीएलबी श्यामू सिंह के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दी जा रही निःशुल्क विधिक सहायताओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च 2025 के बारे में जानकारी प्रदान की शिविर में अध्यापक/अध्यापिकाएंऔर ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना

   

सम्बंधित खबर